ये 5 व्यवसाय आपको कर देंगे मालामाल

बिज़नेस आइडियाज
बिज़नेस आइडियाज
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • आधार कार्ड सेंटर
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • व्होलसेल शॉप व्यवसाय
  • Gehu Ki Kheti
  • ठेकेदार बनकर पैसे कमाए
  • खेती से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का ऐसा तरीका है जिसमें एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन सोर्स जैसे की वेबसाइट, सोशल मीडिया या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है या प्रमोट करता है तब कंपनी इसके बदले में कंपनी  कमीशन यानी कि पैसे देती है प्रमोशन करने वाले को जब कोई वस्तु प्रमोशन करने वाले के हाथ से बिकती है

आधार कार्ड सेंटर

आधार कार्ड सेंटर के अंदर आप सिर्फ आधार कार्ड ही नही बल्कि पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साथ-साथ सभी तरह के दस्तावेजो को आप ऑनलाइन निकल कर दे सकते हो

व्होलसेल शॉप व्यवसाय

यह व्यवसाय करने के लिए आपके पास पैसे होना जरूरी है, क्युकी जब भी आप प्रचुर मात्रा में समान लोगो तो आपको सस्ता तो मिलेगा लेकिन जिनके पास से आपने सामान लिए उनको नगद पैसा और ज्यादा माल लोगे तो ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। ये ये सब हो जाने के बाद आपने लिया हुआ व्होलसेल समान को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से बेच सकते हो। अपना मार्जिन जोड़ के

Gehu Ki Kheti

1 एकड़ में 50-60 KG गेंहू के बीज पर्याप्त होते है, एक एकड़ के लिए, कुछ प्रजातियां को कम लग जाता है, 1 एकड़ में कितना लगेगा वह प्रजातियों पर भी निर्भर करता है, लेकिन फिर भी 50-60 KG पर्याप्त हो हो जाता है, एक एकड़ के लिए।

लगाते समय ध्यान दे की खेत में ज्यादा पानी ना हो और ज्यादा सुखा भी ना हो, मिट्टी में नमी होनी चाहिए, लगाते समय सिड्रिल के मदद से भी लगा सकते हो और लेबर से बुवाई भी कर सकते हो, लेकिन सबसे अच्छा फायदेमंद सीड्रिल से ही लगाना अच्छा होता है।

ठेकेदार बनकर पैसे कमाए

अगर आपको थोड़ा बहुत मिस्त्री का काम आता है, जैसे प्लास्टर, लेबर मैनेजमेंट, अंदाजा लेना तो ऐसे काम के लिए आपको डिग्री या डिप्लोमा के जरूरत नहीं होती है।

लेकिन इसमें आपको किसी सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट इंजीनियर के बताए निर्देश से ही काम करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने ही बिल्डिंग का या किसी भी चीज का ड्राइंग,डिजाइनिंग,स्ट्रक्चर या अन्य जानकारी ली रहेगी। इसलिए आपको उनके ही बताइए निर्देश से काम करना पड़ेगा

खेती से पैसे कमाए

आजकल भारत के ज्यादातर लोग जागरूक हो रहे है, खेती-बाड़ी के मामले में, लेकिन पहले ऐसा नही था, पहले ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी को अनपढ़ लोगो का काम समझते थे, लेकिन भारत में अभी ऐसा बिल्कुल भी नही रहा, इसलिए अब ज्यादातर लोगो को यह प्रश्न पड़ता है की – खेती से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment