ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए | ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए – यदि आपको ठेकेदारी व्यवसाय में काम करना है, तो आप इंजीनियर हो या कांट्रेक्टर या कुछ भी नहीं हो, लेकिन फिर भी आप चाहते हो कि मैं कांट्रेक्टर बनू, तो आप किस प्रकार ठेकेदार बन सकते हो, हम आज के इस लेख में अच्छे से चर्चा करेगे की आप ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए Gehu Ki Kheti Kaise Kare

ठेकेदार कैसे बने – ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आपको थोड़ा बहुत मिस्त्री का काम आता है, जैसे प्लास्टर, लेबर मैनेजमेंट, अंदाजा लेना तो ऐसे काम के लिए आपको डिग्री या डिप्लोमा के जरूरत नहीं होती है। क्युकी अगर आप ये काम थोड़े समह तक करते रहे है तो आपको इस काम को करना तो आता ही होगा इस लिए अगर आप ठेकेदार का लाइसेंस ले लेते है तो आप सरकारी ठेका भी उठा पेगे इस लिए अगर आप भी ठेकेदार का लाइसेंस लेना चाहते है तो ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे जानने के लिए इस लेख में बने रहिये।

लेकिन इसमें आपको किसी सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट इंजीनियर के बताए निर्देश से ही काम करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने ही बिल्डिंग का या किसी भी चीज का ड्राइंग, डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर या अन्य जानकारी ली रहेगी। इसलिए आपको उनके ही बताइए निर्देश से काम करना पड़ेगा।

अगर आपको मिस्त्री काम नहीं आता तो आप किसी सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट इंजीनियर के कर्मचारी बनकर थोड़ा-बहुत काम सीख सकते हो।

ठेकेदार की श्रेणी (Grade)

  • A श्रेणी ठेकेदार
  • B श्रेणी ठेकेदार
  • C श्रेणी ठेकेदार
  • D श्रेणी ठेकेदार

ठेकेदार के प्रकार

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

रेलवे कांट्रेक्टर, प्लंबिंग कांट्रेक्टर, टाइल्स कांट्रेक्टर, ब्रिक कांट्रेक्टर,सरकारी ठेकेदार, इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर, लेबर कांट्रेक्टर, सिविल ठेकेदार, रेलवे के ठेकेदार, प्राइवेट ठेकेदार

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

सरकारी ठेकेदार कैसे बने

सरकारी ठेकेदार बनने के लिए आपके पास डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य रहता है, इसके लिए आपको राज्य या केंद्र माध्यम पर लाइसेंस बनाना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते होती है

  • आवेदक को बांधकाम विभाग का अनुभव होना चाहिए
  • जीएसटी और पैन कार्ड चाहिए
  • डिप्लोमा या डिग्री डिग्री चाहिए
  • आवेदन के लिए कॉन्टैक्टर रजिस्ट्रेशन बोर्ड में आवेदन करना पड़ेगा
  • अब आपको लाइसेंस मिलेगी कौन सी श्रेणी की मिलेगी यह आपके डिग्री या डिप्लोमा पर निर्भर करता है।

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए Kheti Se Paise Kaise Kamaye

इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर कैसे बने

इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर बनाने के लिए आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा साथ ही आपकों मेगर (megger) और earth tester लेना होगा यह सामान आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा, रजिस्ट्रेशन करते वक्त इन दोनों चीजों के बिल आपको जोडने पड़ेंगे। इसके अलावा आपको करंट अकाउंट खोलना पड़ेगा जो कि अपने बैंक में बन जाएगा आसानी से, इसके अलावा इलेक्ट्रिकल

सुपरवाइजर का का लाइसेंस आपके पास होना चाहिए, अगर आपके पास यह लाइसेंस नहीं है, तो आप जिसके यह लाइसेंस है उसको आप काम रख सकते हो, और आपके पास वायरमैन का लाइसेंस भी होना जरूरी है अगर आपके पास यह लाइसेंस नहीं है तो आप किसी को काम पर रख सकते हो जिसके पास यह लाइसेंस है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ :- इसके लिए आप बिजली बिजली या पानी का बिल दे सकते हो।
  • और भी कागजात लग सकते है।

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने

आजकल भारत में बहुत प्रकार की फैक्ट्रीया बन रही है, और वो फैक्ट्रीया चलाने के लिए लेबर की जरूरत पड़ती है लेकिन इतनी ज्यादा संख्या में लेबल जुटाना बहुत मुश्किल का काम होता है।

और कभी-कभी 10-12 दिनों के लिए ही फैक्ट्रियों को लेबर की आवश्यकता रहती है उस समय पर लेबर कांट्रेक्टर की जरवत पड़ती है।

ओर लेबर कांट्रेक्टर के पास मजदूर, मिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, चौकीदार भी होते हैं और सभी तरह के कामों के लिए उनके पास लेबर होते है
अगर आपके पास 19 लेबर है तो आपको लाइसेंस निकालने की कोई जरूरत नहीं होगी, और अगर 20 से ज्यादा लेबर है आपके पास तो आपको लाइसेंस निकालना जरूरी होता है।
लाइसेंस निकालने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा।
यहाँ से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हो –

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

सिविल ठेकेदार कैसे बने

सिविल ठेकेदार बनने के लिए आपको सिविल इंजीनियरिंग का डिग्री या डिप्लोमा चाहिए होगा
अगर आपको प्राइवेट कांट्रेक्टर (ठेकेदार) बनना है तो आपको इतनी नॉलेज की जरूरत नहीं होती है, आपके पास पैसा होना चाहिए, अच्छे-खासे लोगों के साथ कांटेक्ट

होने चाहिए (मतलब कि ऐसे लोग जो आपको कहीं पर टेंडर निकल रहा है या कहीं पर कुछ होने वाला है उसकी जानकारी दें), मैन पावर होना चाहिए (मतलब आप जहां काम लोगे उस समय आपके पास उतने लेबर होना चाहिए) अगर यह सब आपके पास अच्छी तरीके से है तो आप सिविल ठेकेदार बन सकते हो।
(ध्यान दें कि हमें जहां सरकारी ठेकेदार की बात नहीं कर रहे हैं)

प्राइवेट ठेकेदार कैसे बने

प्राइवेट ठेकेदार बनने के लिए आपके पास डिग्री या डिप्लोमा नहीं भी रहा तो चलता है, आप किसी डिग्री या डिप्लोमा जिसके पास है उसको काम पर रख सकते हो, प्राइवेट ठेकेदार बनने के लिए आपके पास बस पैसा होना चाहिए, लेबर होने चाहिए आपके पास बिना लेबल के आप पायल ठेकेदार अच्छे से बन नहीं सकते

अच्छे खासे लोगों के साथ कांटेक्ट होने चाहिए आपके (मतलब कि कहीं कोई काम निकल रहा है तो वह आपको वह बताएं और अन्य जानकारी दें)
बस आपको ठेकेदारी का एक्सपीरियंस होना चाहिए लेबर मैनेजमेंट आना चाहिए।
मैंने ऐसे भी लोग देखे है जिनके पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं फिर भी इंजिनीयरो से ज्यादा कमाते थे।

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

ठेकेदार (Contractor) के क्या कार्य होते है

ठेकेदार एक ही प्रकार के नहीं होते हैं, रेलवे कांट्रेक्टर, प्लंबिंग कांट्रेक्टर, टाइल्स कांट्रेक्टर, ब्रिक कांट्रेक्टर,सरकारी ठेकेदार, इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर, लेबर कांट्रेक्टर, सिविल ठेकेदार, रेलवे के ठेकेदार, प्राइवेट ठेकेदार ये सब तरीके के ठेकेदार रहते हैं उन सब के कार्य अलग-अलग रहते है। जैसे की सरकारी ठेकेदार निर्माण के कार्य करते है, जैसे कि रोड बनाना फ्लाईओवर नाली बिल्डिंग टावर बनाना, आदी कार्य रहते है।

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

Government टेंडर कैसे भरे

Government टेंडर लेने के लिए आपको रोड कहां  बनने वाली है, कहां पर बिल्डिंग के काम चालू होने वाले हैं, यह सब जानकारियां रखनी पड़ेगी।
और उसके बाद आपको लोगों के मुकाबले सबसे कम दाम में किसी का काम करके देने की जबान देनी होगी और किसी कंपनी को आपका पैकेज अच्छा लगा तो आपको वह टेंडर देगी।

ठेकेदार (Contractor) की सैलरी

ठेकेदार (Contractor) की सैलरी कोई चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि आपका एक्सपीरियंस फिर भी देखा जाए तो ₹10,000 के ऊपर ही आपकी सैलरी रहेगी।
(कम-ज्यादा भी हो सकता है)

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

ठेकेदार बनने के लिए आवश्यक गुण

  • किसी काम का अनुभव रहना
  • किसी कंस्ट्रक्शन साइट को देख कर ही बता देना कि कितना खर्चा लग सकता है।
  • मेज़रमेंट अच्छा होना चाहिए
  • गणित विषय में अच्छा होना जरूरी है
  • अन्य कई चीजें भी मायने रखती है।
ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए
कॉन्टैक्टर कैसे बने?

कॉन्टैक्टर कैसे बने?

कांट्रेक्टर बनने के लिए आपके पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए अगर नहीं है तो मिस्त्री का काम आना चाहिए अगर मिस्त्री का काम भी नहीं आता तो सिविल आर्किटेक्ट इंजीनियर सहायक बनकर रहना चाहिए जब काम जाए तब बन सकते हो

रोड का टेंडर कैसे ले?

रोड का टेंडर लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टेंडर भरवा सकते हो, जितना ज्यादा किफायती आपका estimate उतनी शक्यता बढ़ेगी आपको टेंडर मिलने की।

ठेकेदार का लाइसेंस कैसे बनवाएं

अगर आप सिविल ग्रेजुएट हैं तो अपना सर्टिफिकेट पीडब्ल्यूडी ऑफिस से बनवाए, किसी लोकल कॉन्टैक्टर से पूछिए कि पीडब्ल्यूडी ऑफिस में से लाइसेंस कैसे बनवा

एं।

अगर आप सिविल इंजीनियर नहीं है, तो आपको सबसे पहले क्लास 4 लाइसेंस मिलेगा, क्लास 1 लाइसेंस के लिए आपको अच्छा काम करते रहना पड़ेगा आपको जब एक दो साल हो जाएंगे तब आपको क्लास 1 की ठेकेदार लाइसेंस मिल सकती है।

ठेकेदार की लाइसेंस बनाते वक्त लगने वाले कागजात (Documents)

  • आईडी प्रूफ (ID proof)
  • रहिवासी दाखला (Address proof)
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटोज (3 passport size photos)
  • ₹2,00,000 का सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट किसी भी राष्ट्रीय प्राइवेट बैंक का
  • सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा
  • सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट आपको राष्ट्रीय या प्राइवेट बैंक में मिल जाएगा
  • अगर आपके पास डिग्री है तो डिग्री भी लगेगी नहीं है तो भी चलता है ऑप्शनल है

यह सब हो जाने के बाद सभी कागजात की जेरॉक्स निकालें और किसी पीडब्ल्यूडी ऑफिस में जाए वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा वहां पर तीन पासपोर्ट साइज फोटो को चिपका कर और Form (फॉर्म) भरे, और ₹3000 रुपए लगेंगे इसके बाद आपको 8 दिन के अंदर लाइसेंस मिल जाएगा

लेबर ठेकेदार का लाइसेंस

अगर आपके पास 20 के ऊपर लेबर है तभी आप लेबर ठेकेदार का लाइसेंस बनवा सकते हो। अगर आपके पास 20 के नीचे लेबर है तो आपको कोई जरूरत नहीं रहती।

लेबर ठेकेदार बनने के लिए आवश्यक कागजात (Documents)

  • Address Proof
  • Adhar Card
  • Pan Card

लेबर ठेकेदार का लाइसेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हो

कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन UP
ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन Maharashtra
ठेकेदारी का लाइसेंस कैसे बनवाएं उत्तराखंड
सिविल ठेकेदार पर जीएसटी

People also search for

ठेकेदारी कैसे करें

ठेकेदारी करने के लिए आपके पास अनुभव होना जरूरी है अगर अनुभव नहीं है तो किसी इंजीनियर के साथ काम करके अनुभव लीजिए।

कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन Bihar

कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन Bihar यहाँ से कर सकते हो

कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन up

कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन up यहाँ से कर सकते हो

ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन Maharashtra

ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन Maharashtra यहाँ से कर सकते हो

People also ask

ठेकेदार लाइसेंस के लिए आवेदन UP
Cg विद्युत ठेकेदार लाइसेंस प्रक्रिया
ठेकेदारी का लाइसेंस कैसे बनाये Uttarakhand

ठेकेदारी का लाइसेंस कैसे बनाये राजस्थान?

ठेकेदारी का लाइसेंस कैसे बनाये राजस्थान यहाँ से कर सकते हो

कॉन्टैक्टर कैसे बने?

यह लेख पढ़के आप कांट्रेक्टर बन सकते हो

रोड का टेंडर कैसे ले?

रोड का टेंडर लेने की जानकारी इस लेख में दी है

आज आपने क्या सीखा – आज आपने ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए, ठेकेदारी कैसे करें, ठेकेदारी कौन-कौन से प्रकार की रहती है, कौन से ठेकेदार का कौन सा काम होता है, आदि

ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment