Profitable Business Idea: मिनी दाल मिल का व्यवसाय, करके आप कमा सकते 1 करोड़ तक आसानी से, आपको इस लेख में दाल मिल व्यवसाय की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी

मिनी दाल मिल
मिनी दाल मिल का व्यवसाय

दाल मिल बिज़नेस में अलग अलग तरह की दालों को, मशीनों की सहायता से खाने लायक बनाया जाता है, इस दाल मिल व्यवसाय में मालिक खुद दाल तैयार करके बेच सकता है, या किसी और के लिए दाल तैयार करके दे सकता है

दाल तैयार कर देने के, दाल मिल का मालिक निश्चित पैसे लेता है, यह एक बहुत ही अधिक मुनाफे का बिज़नेस है, क्योंकि इसमें कम लागत के साथ काम ज्यादा मुनाफा होता है

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

इस बिज़नेस को शुरू करना और संचालित करना आसान है, इस व्यवसाय को आप चाहे तो पार्ट टाइम भी कर सकते हो, और जब आपको इसमे अच्छा मुनाफा, होने लगे तो फुल टाइम कर सकते है।

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

Profitable Business Idea: मिनी दाल मिल का व्यवसाय, करके आप कमा सकते 1 करोड़ तक आसानी से

Total Time: 1 day, 1 hour and 1 minute

Step 1

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

इसमे आपको कुछ जगह की आवश्यकता होगी

Step 2

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

उसके बाद आपको उस जगह पर मशीनों को, लगाना होगा और फिर उन मशीनों को चलाने के, लिए सबसे महत्व पूर्ण है बिजली, बिजली  की उचित व्यवस्था करना बहुत जरूरी होता है इस व्यवसाय में

Step 3

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

आपको 2-3 लेबर की जरुरत पड़ेगी

Step 4

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

वजन करने की मशीन की जरुरत पड़ेगी, लोग जब तुअर (अरहर) लाएंगे दाल बनवाने तो उनका वजन करने के लिए वजन करने की मशीन की जरुरत पड़ेगी

दाल मिल के लिए मशीने और जगह

सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस के लिए एक जगह की व्यवस्था करनी होगी, यह पूर्ण जगह 20×40 के आसपास होनी चाहिए, जगह   मशीन के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकती है

जगह के बाद बारी आती है मशीनों की, दाल मिल के लिए वेसे तो कई अलग-अलग तरह की मशीने उपलब्ध है, पर आमतौर पर अगर कम लागत में बिज़नेस शुरू करना है, तो आप जितना इस व्यवसाय में निवेश (invest) करना चाहते हो उसके, हिसाब से आप मशिने लगवा सकते हो।

इना मशीनो को आप Indiamart  ले सकते हो

दाल को कहां बेचै?

आप अपनी मिल में तैयार की गई दाल को चाहे तो खुद बेच सकते है, या फिर इसको होलसेल में व्यापारियों को बेच सकते है।

लागत और मुनाफा

दाल मिल बिज़नेस में लागत मशीनों की कीमत पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है अगर देखा जाए तो एक दाल मिल को बनाने के लिए आपको लगभग 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे

दाल मिल व्यवसाय में कमाई

इस व्यवसाय मे मुनाफे की बात की जाए तो मुनाफा भी काफी अच्छा है, पर यह आंकड़ा बिल्कुल सटीक बता पाना मुश्किल होगा, क्युकी यह आपके ऊपर निर्भर करता है, आप एक दिन में कितने क्विंटल दाल को बनाओगे

फिर भी देखे तो, बिज़नेस को किया जाय तो इसमे हर दिन 1,000 से लेकर 6,000 तक कि भी कमाई की जा सकती है, अगर आप अपने बिज़नेस की थोड़ी मार्केटिंग भी कर देंगे तो यह कमाई और भी अधिक हो जाएगी।

दाल मिल प्लांट डिटेल्स

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

दाल मिल बिज़नेस में अलग अलग तरह की दालों को, मशीनों की सहायता से खाने लायक बनाया जाता है, इस दाल मिल व्यवसाय में मालिक खुद दाल तैयार करके बेच सकता है, या किसी और के लिए दाल तैयार करके दे सकता है

What is dal mill

दाल मिल

dal mill की सहायता से दालों को खाने लायक बनाया जाता है

1 किलो चने में कितनी दाल बनती है?

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

इसका कोई सटीक जवाब नहीं है, फिर भी देखा जाये तो, 700-800 के आसपास बन सकती है

दाल का व्यापार कैसे करें?

दाल मिल

Profitable Business Idea: मिनी दाल मिल का व्यवसाय, करके आप कमा सकते 1 करोड़ तक आसानी से, आपको इस लेख में दाल मिल व्यवसाय की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी

दाल बनाने वाली मशीन कितने की आती है?

दाल मिल बिजनेस कैसे करें?

एक मशीन लगाने से दाल मिल नहीं बनती है, सभी मशीन मिलाके 7-8 लाख के आसपास लगेंगे, आपके बजट के ऊपर भी निर्भर करता है

Leave a Comment