Table of Contents
Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi – बाबा वंगा की भविष्यवाणी भारत के लिए
Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi – कहा जाता है कि बाबा वंगा की तरफ से की गई 85% भविष्यवाणीया सच साबित होती है – बाबा वंगा की 2022 की भविष्यवाणी
- दुनिया के लिए कैसा होगा आने वाला साल?
- क्या कोरोना से मिल जाएगी दुनिया को मुक्ति?
- क्या अगले साल शुरू हो जाएगा विश्वयुद्ध?
Nastredamas Ki Bhavishyavani For 2021
फ्रांस के मशहूर ज्योतिष नास्त्रेदमस के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, उन्होंने कई 100 साल पहले, एक किताब लिख कर दुनिया के बारे में कई भविष्यवाणियां की थीं जिनमें से कई सच साबित हुई है, उन्होंने साल 2020 में कोरोणा के कहर का जिक्र किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ
इसी तरह नास्त्रेदमस ने साल 2021 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से काफी कुछ सही भी हुई लेकिन इस दुनिया में नास्त्रेदमस अकेले नहीं थे, दुनिया में आने वाले समय में क्या होगा इसको लेकर भविष्यवाणियां करते थे, हा इतना जरूर था कि वह पहले थे हालाकी नास्त्रेदमस की तरह ही एक और बाबा है
Baba Vanga कोण है
जो दुनिया में आने वाले वक्त में क्या होगा यह बता देते थे दरअसल ये बाबा एक महिला थीं नास्त्रेदमस की तरह ही उनकी हुई भविष्यवाणियां भी काफी हद तक सही साबित हुए हैं
2021 के लिए की गई उनकी भविष्यवाणियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम का बहरा होना और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला होना भी शामिल था
हालाकी ऐसा हुआ नहीं, लेकिन इस महिला ने अपनी मौत से पहले कुछ ऐसी भविष्यवाणीया की थी जो सच साबित हुई इनमे मैं
- सोवियत यूनियन के विघटन
- 9/11 हमला
- प्रिंसेस डायना की मौत
- चारणोबेल की आपदा
जैसी भविष्यवाणीया की थी, कहा जाता है कि इस महिला की तरफ से की गई 85% भविष्यवाणीया सच साबित होती है
यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi)
बाबा वंगा द्वारा 2021 की भविष्यवाणी
इस महिला ने साल 2021 के लिए एक भविष्यवाणी की थी जिसके मुताबिक तीन दैत्य एक साथ आएंगे ये तीनो मिलकर पूरी मानवता को जकड़ लेंगे, तीन दैत्य को लेकर कहा जा रहा है, ये रूस भारत और चीन है
इसके अलावा दुनियाभर में विशालकाय ड्रैगन का राज होगा, कुछ लोगों का मानना है कि विशालकाय ड्रैगन से उनका इशारा चीन की तरफ था, जो सुपर पावर बन जाएगा।
तो उनकी साल 2021 को लेकर की गई है भविष्यवाणियां काफी हद तक सही हो रही है
दरअसल यह तो आप सभी जानते होंगे कि चीन पिछले कुछ सालों में किस तरह से ताकतवर बन चुका है, और रसिया से उसका दोस्ताना भी काफी बढ़ चुका है, हालांकि चीन और भारत के बीच तनाव चल रहा है
लेकिन रूस इस तनाव को कम कर दोनों देशों को साथ लाने की कोशिश में है, इस शक्स की भविष्यवाणी के अनुसार तीन दैत्य साथ आएंगे हो सकता है कि भविष्य में भारत रूस और चीन एक साथ आ जाए
How To Become RJ (Radio Jockey) In Hindi (Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi)
तो दोस्तों इसी महिला ने 2022 मैं क्या भविष्यवाणियां की है यह आज भी मैं बताऊंगा, लेकिन ईससे पहले आप हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें और left (बाए) बाजू में जो लाल घंटा है, उसको भी दबाए, इससे आपको नई-नई न्यूज जल्दी मिल जाएंगे।
बाबा वंगा द्वारा 2022 की भविष्यवाणी
क्योंकि इस महिला की तरफ से साल 2020 और 21 के लिए जो भविष्यवाणियां की गई थी उनमें से ज्यादातर सही साबित हुई है, तो ऐसे में 2022 के लिए जो भविष्यवाणियां की गई है, क्या वो सही साबित होगी, हालांकि इस बात का पता तो अगले साल यानी 2022 में ही पता चलेगा।
- बाबा वंगा ने बताया दुनिया के लिए कैसा होगा 2022
- 2022 में पड़ेगा भूकंप और सुनामी का खतरा
- साइबेरिया में होगी एक नए वायरस की खोज
- भारत में हो सकता है 50 डिग्री तापमान
- टेक्नोलॉजी की लत लग जाएगी
- पानी की किल्लत
- अनियंत्रित जनसँख्या
- पृथ्वी को एक खगोलीय घटना का सामना करना पड़ेगा
दोस्तों दुनिया के लिए भविष्यवाणियां करने वाले बाबा बेंगा की मौत साल 1966 में हो गई थी, लेकिन अपनी मौत से पहले उन्होंने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की थी जो अब तक सही साबित होती आ रही है
बाबा वंगा की भविष्यवाणियां
द्वितीय विश्वयुद्ध में बाबा बेंगा की तरफ से की गई ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई थी, साल 1996 में बाबा बंगा की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो गई थी, तब तक बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर आम लोग उनके मुरीत हो चुके थे, बाबा को ज्याद लिखना पढ़ना नहीं आता था, बताया जाता था कि वह सिर्फ बोलती थी और लोग लिखा करते थे।
ठेकेदार बनकर पैसे कैसे कमाए | ठेकेदार लाइसेंस (Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi)
बाबा वंगा की किताब
इस तरह से बाबा वंगा की भविष्यवाणीया इकट्ठा हुई, बाबा बेंगा भविष्यवाणी की कंपाईलेशन में वंगा विल्लुक आर्ट रसिया नाम की किताब सबसे विश्वसनीय मानी जाती है
बाबा वंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2022 में एक नए वायरस की खोज होगी, बाबा वंगा के मुताबिक इस बार इसकी खोज साइबेरिया में होगी, जो अब तक बर्फ में जमा हुआ था, और वैज्ञानिकों की खोज के दौरान यह साइबेरिया में बर्फ के नीचे दबा मिलेगा
2022 में क्या होगा
साल 2022 के लिए बाबा बैंग ने जो भविष्यवाणीया की है अगर वह सच साबित होती है तो दुनिया में प्रलय आ जाएगा, दुनिया पहले से ही कोरोना जैसे खतरनाक महामारी का सामना कर रही है और मौजूदा समय में कोरोना का omicron वेरिएंट ने परेशान किया हुआ है
बाबा वंगा के मुताबिक अगले साल के ग्लोबल वार्मिंग के विनाशकारी प्रभाव के कारण लगेगा यह वायरस फैलने लगेगा और जल्दी ही फैलने लगेगा,और नियंत्रण से बाहर हो जाएगा
यानी corona के बाद, अब दुनिया को एक और खतरनाक वायरस का सामना करना पड़ सकता है, दुनिया अभी करोना से ही निपटने में कामयाब नहीं हो पाई है, और ऐसे में अगर कोई नया वायरस इस दुनिया में आ गया तो पता नहीं क्या होगा
साइबेरिया में होगी एक नए वायरस की खोज
बाबा वंगा की साइबेरिया में वायरस मिलने वाली बात को सही माना जा सकता है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने साइबेरियन परमा फ्रॉस्ट में 30,000 से अधिक सालों तक बर्फ में रहने के बाद एक विशाल वायरस को पुनर्जीवित किया है, और वहां की बर्फ पिघलती रहती है
2022 में पड़ेगा भूकंप और सुनामी का खतरा : बाबा वंगा
इसके अलावा बाबा वंगा ने दुनिया में भूकंप और सुनामी का भी खतरा जताया है, बाबा वंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले साल में एशिया के देशों को बाढ़ का खतरा झेलना पड़ सकता है।
भारत में हो सकता है 50 डिग्री तापमान : बाबा वंगा
उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और एशियाई देश बाढ़ के गंभीर संकट से जूझेंगे, दरअसल भारत में तो हर साल बाढ़ तबाही मचा ती ही है, भारत के अलावा चीन पाकिस्तान बांग्लादेश और नेपाल में हर साल जमकर तबाही आती है
हो सकता है कि अगले साल, ये और बाढ़ और तबाही मचाए, बाबा वंगा ने 2004 में आई सुनामी के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, उन्होंने कहा था कि विशाल लहर तट को ढकते ही लोगों की जान जाएगी
क्या बाबा वंगा की भविष्यवाणी सच होगी
इसके अलावा बाबा वंगा ने और एक भविष्यवाणी साल 2022 के लिए की थी, जो लगता है काफी हद तक सही है, क्युकी इस समस्या से तो दुनिया पहले से ही रूबरू हो चुकी है, ये एक ऐसा संकट है जिसका हल तलाशना बहुत जरूरी है। (Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi)
पानी की किल्लत
ये संकट कुछ और नहीं बल्कि पीने के पानी का संकट है, इससे पहले से ही दुनिया परेशान है बाबा वंगा की भविष्यवाणी माने तो साल 2022 में कई शहर पीने के पानी की किल्लत की चपेट में आ सकते हैं (Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi)
इसकी वजह बढ़ने वाली जनसंख्या और नदियों का प्रदूषित होता पानी होगा, कई राज्यों में पीने के पानी की इतनी कमी होगी कि वह नए स्त्रोत खोजने के लिए अन्य समाधान खोजने पर मजबूर होंगे
अनियंत्रित जनसंख्या
हालाकी जनसंख्या वाली समस्या से तो भारत भी जुझ रहा है, हो सकता है कि 2022 में ही पानी की किल्लत हो जाए, क्युकी यह समस्या तो भारत में पहले से ही है, इसके अलावा बाबा वंगा ने पृत्वी पर एलियन के हमले की भी बात की थी हालाकी यह साफ नहीं है कि, की ये कोई एलियन होगा या कोई उल्का पिंड, Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi
पृथ्वी को एक खगोलीय घटना का सामना करना पड़ेगा
हालांकि इसी तरह की कुछ भविष्यवाणियां नास्त्रेदमस ने की भी की थी, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक पृथ्वी को एक खगोलीय घटना का सामना करना पड़ेगा, ये घटना ऐसी होगी की धरती पर तबाही आ जाएगी दरअसल नास्त्रेदमस के मुताबिक एक एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराएगा
वह इतना बड़ा होगा कि महासागर में सुनामी की लहरें उठेंगी इससे आसपास के देशों का तटीय इलाका पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा इससे कई हजारों लोगों की मौत हो जाएगी इन दोनों की तरफ से की गई भविष्यवाणी दुनिया को डरा सकती है, क्योंकि ऐसा सच में हो गया तो धरती का विनाश पक्का है
बाबा वंगा की तरफ से साल 2022 के लिए की गई कुछ ऐसी भविष्यवाणियां है जिस पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन जिस तरह से बाबा वंगा की भविष्यवाणीया सच हो रही है, उसके चलते इन डरावनी भविष्यवाणियों को भी नकारा नहीं जा सकता
बाबा वंगा का जन्म कब हुआ
बुल गिरिया के शोमीका में 31 जनवरी1911 को हुआ था
बाबा वंगा का पूरा नाम
वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा
बाबा वंगा के बारे में जाणकारी
वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा के जन्म के कुछ समय बाद उनके मां की मृत्यु हो गई थी, उनके पिता को संदिग्ध जासूस मानते हुए उनको जेल हो गई थी इसके बाद से बाबा बेंगा के हालात बदल गए, यह पूरी तरीके से अपने आसपास के लोगों को दया और संवेदना पर निर्भर होगए 12 साल की उमर में बाबा वंगा की आखों की रोशनी चली गई थी, Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi
उनका ऐसा कहना है कि जब उनकी आंखों की रोशनी चली गई तब उनके अंदर है कानों की शक्ति आ गई जिसके ऊपर भी वह लोग हाथ रखते थे वह ठीक हो जाता था और जो भी अनुमान लगाता था बाबा भिंगा वह भी सच हो जाते थे
इसी के बीच एक सैनिक उसके भाई के कातिल का पता पूछने आया था, बाबा वंगा ने उसके भाई के कातिल को भी बता दिया था, और सैनिक को कहा कि वह उसके भाई का बदला नहीं लेगा और फिर वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (बाबा वंगा) उस सैनिक के साथ ही शादी कर ली
उनका फिर ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हो गया, Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi
नास्त्रेदमस और बाबा बेंगा इन की भविष्यवाणियां एक जैसी ही थी लेकिन फर्क इतना है कि नास्त्रेदमस ने बाबा बंगा के 500 साल पहले ही भविष्यवाणीया कर दी थी
हालांकि उन्होंने की हुई भविष्यवाणी का पता तो 2022 में ही चल जाएगा, Baba Vanga 2022 Predictions In Hindi
बाबा वंगा को कब दफनाया गया है?
14 August 1996