Kheti Se Paise Kaise Kamaye – खेती से पैसे कैसे कमाए २०२२ मे

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

मछली पालन (Fish Farming)
कैसे करे

इस व्यवसाय को आप 3 मौसम (season) कर सकते हो, 2 – 3 महीनो में ज्यादातर brid ki मछलियां 20 से 40 ग्राम तक हो जाती है। साथ ही आप उत्पादन से भी कमा सकते हो, और (मछली के बच्चे) बेच कर भी कमा सकते हो।

लागत (Investment)
  • मछली के बीज (10,000 KG)
  • चुना (500 KG)
  • गोबर (15 tonne)
  • खाद 2 tonne
  • एसएसपी (single super phosphate) 300KG
  • यूरिया (300KG)
  • चारा (5 – 6 लाख)
  • टैंक/तालाब
  • मछली की दवाइयां (60,000 हजार)
  • 1-2 नौकर देखभाल के लिए

संपूर्ण लागत आपको ₹7-8 लाख लगेगी। और भी लागत लग सकती है, जरूरत के हिसाब से।

फायदा (Income)

₹150 एक किलो, 150×10,000 = ₹15,00,000फायदा आपको कम या ज्यादा भी हो सकता है, भाव के ऊपर निर्भर करता है, और आपने कितना उत्पादन किया उसपर भी निर्भर करता है।

सावधानी

मछली पालन शुरू करने के पहले पूरी जांच पड़ताल करले, की मिट्टी,जगह,वातावरण कैसा है यह सब पड़ताल करने के बाद ही कुछ कदम उठाए।जब आप मछली पालन करोगे तब यह ध्यान देना कि ज्यादा मछलियां मरे नहीं।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

ड्रैगन फ्रूट की खेती


वातावरण ज्यादा बारिश नही चाहीए 20° से 35° सेल्सियस का तापमान चाहिए सभी प्रकार की मिट्टी चल जायेगीजमीन का PH 5.5 से 7 रहना चाहिए.


ड्रैगन फ्रूट उत्पत्ति कहा से हुई दक्षिणी मेक्सिको और मध्य अमेरिका में


ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग में निवेश (Investment in dragon fruit farming) यह बस एक बार का निवेश रहता है, जैसे-जमीन को सपाट (plane) बनाना1 एकड़ में 3.5 से 4.5 लाख का खर्चा हों जाता है।

ड्रैगन फ्रूट के प्रकार
  • लाल-सफेद
  • लाल-गुलाबी
  • सफेद-पीला
Cultivation (तुड़ाई)

जून से अक्टूबर तक आप ड्रैगन फ्रूट का cultivation (तुड़ाई) कर सकते हो, एक बार (तुड़ाई) कल्टीवेशन करने के बाद 1 महीने का समय देना पड़ता है, पहले साल कम पैदावार होगी ड्रैगन फ्रूट की।


ड्रैगन फ्रूट के देखभाल में निवेश

ड्रैगन फ्रूट लगाने के लिए आपको पोल लगाने पड़ते हैं, और एक पोल का खर्चा ₹500 आता है, 1 एकड़ में 500 पोल लगते हैं, तो आपको एक एकड़ में ₹2,50,000 का निवेश लगेगा।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye


ड्रैगन फ्रूट मै फायदा (profit)

पहले साल आपका 1 एकड़ से 500 से 600 किलो तक निकल सकता है, अगर ₹50 के भाव से गया तो ₹30,000 तक आपको मुनाफा मिल सकता है। लेकिन अगले साल आपको यकीनन ज्यादा उत्पादन होगा, मानलो 5 टन भी उत्बादन हो गया तो ₹2,50,000 से ₹3,00,000 तक आपको मुनाफा हो सकता है, एक एकड़ में। (आपको मुनाफा कम या ज्यादा भी हो सकता भाव के ऊपर निर्भर करता है)

सेम की खेती (Beans Farming)
वातावरण

25°-40° सेल्सियस का तापमान चाहिए सेम की खेती के लिए, ज्यादा गर्मी भी नही और ज्यादा ठंड भी नही, संतुलित वातारण चाहिए सेम की खेती को। जमीनजमीन में ज्यादा पानी नहीं होना चाहिए, सेम की खेती को।
जुताई

जमीन पहले हल चलाना होगा उसके बाद रोटावेटर, इनके बाद 3-4 ट्रेलर खाद चाहिए होगा।
बुआईये फसल आपको पूरा साल चलेगी, और कौनसे भी मौसम में आप इसको लगा सकते हो, लेकिन प्रबंधन थोड़ा अलग रह सकता है, हर मौसम का।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye


तुड़ाई (Harvesting)

यह फसल पूरे साल भर चलती है, एक बार सेम की तुड़ाई हुई उसके बाद 15-20 में अगली तुड़ाई आ जाती है।
निवेश (Investment)1 एकड़ में ₹40,000 से ₹50,000 तक का खर्चा लग जाता है।

फायदा (Profit)

10 महीने में अगर 10टन भी उत्पादन होगया और भाव अच्छा रहा तो ₹60-₹70 तो  ₹7,00,000 का मुनाफा हो सकता है, भाव के ऊपर निर्भर करता है, कभी कभी ₹30 तक भी भाव चला जाता है।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

कपास की खेती ( Cotton Farming)

वातावरण

महाराष्ट्र,गुजरात,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिल नाड़,हरियाणा,पंजाब इन राज्यों में आप कपास की खेती कर सकते है।

जुताई
ट्रैक्टर से जुताई ईसके बाद रोटावेटर और फिर एक एकड़ में 5-6 ट्रॉली खाद।

फायदा (Profit)
ज्यादा से ज्यादा ₹5,000-₹5,500 तक का भाव जाता है, प्रति कुंटल। एक एकड़ में 10 से 15 कुंटल कपास निकलता है।
निवेश (Investment)₹25,000 तक का खर्चा हो जाता है

मधुमक्खी पालन (Honeybee Farming)


वातावरणमधुमक्खी पालन कौनसे भी मौसम में आप कर सकते हो, बस बारिश के दौरान शहद उतनी नही बनेगी जितनी बाकी मौसम में बनती है।क्युकी मधुमक्खी box के बाहर नहीं निकलता।
जहा रासायनिक दवाइयों का इस्तेमाल ज्यादा होता है, उस जगह पर मधुमक्खी नही पालन नहीं करना चाहिए। नवंबर से मई महीने तक आपको शहद उत्पादन होता है, उसके बाद बस आपको मधुमक्खी को जिंदा रखना होगा।
जहा पर ज्यादा फूलो के पौधे हो, अजवाइन के पौधे हो, अरंडी के हो, जंगल जैसा इलाखा हो इस जगह पर अच्छा नतीजा मिलेगा।

निवेश (Investment)
मधुमक्खी पालन के लिए Beehive box लेना पड़ेगा जो ₹1,500 से ₹15,000 तक का मिल जायेगा।शहद निकालने वाला मशीन लेना पड़ेगा जो ₹5,500 से ₹20,000 तक मिल जायेगा।एक टोपी लेनी पड़ेगी माथे पर पहनने के लिए।और भी खर्चा लग सकता है जरूरत के हिसाब से।

फायदा (Profit)
एक साल में एक Honey hive 35 से 45 लीटर तक शहद आपको दे सकता है, मौसम के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है, असली शहद का रेट अभी ₹550 चल रहा है, अगर आपने  5 Honey hive bhi पाले तो उसके हिसाब से आपके पास हुई 200 लीटर शहद और ₹550 का भाव तो आपके हुए ₹1,10,000

Kheti Se Paise Kaise Kamaye


मिर्च की खेती
जुताई
जमीन में पहले गहरा पलाऊ मारना पड़ेगा, इसके बाद रोटावेटर से मिट्टी मुलायम करनी होगी, और मिर्ची के लिए बेड बनाना पड़ेगा बेड रेजर की मदद से, इसके बाद मल्चिंग पेपर बेड पर डालना पड़ेगा

मिर्च की बुआई
आप जुलाई के आखरी से शुरू कर सकते हो।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

निवेश (Investment)
एक एकड़ में बीज का खर्च ₹5,500 तक आ जायेगा, और सीधे नर्सरी से पौधे ले तो आपका खर्च ₹11,500 तक जायेगा।तुड़ाई,मंडी तक लेजाना,रसायन दवाइयां ये सब खर्चा पकड़के आपको कुल ₹55,000 से ₹60,000 हजार लगेगा।
उत्पादन

लाल मिर्च एक एकड़ में 25 कुंटल और हरी मिर्च 72 कुंटल तक हो जायेगी।


फायदा (Income)

₹25 का भाव के हिसाब से देखे तो 72,000 KG मिर्च × ₹25 भाव = 1,80,000 हजार एक एकड़ में हो जायेगी।


आलू की खेती
मौसम

महाराष्ट्र,पंजाब,आंध्र प्रदेश इन राज्यों में उगता है।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

ब्रीड (Brid)
  • FC3
  • FC5
  • 1533
जुताई

प्लाउ मारने के बाद रोटावेटर मारना पड़ेगा।

निवेश (Investment)

एक एकड़ में लगाने से drip बिछाने तक का कुल खर्चा ₹50,000 से ₹60,000 तक आएगा।


उत्पादन

1 कुंटल आपने लगाया होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा 10 कुंटल तक का उत्पाद हो जायेगा।

फायदा (Profit)

₹12 से ₹17 तक भाव रहता है, आलू का तो उसके हिसाब से 1000×17= ₹17,000

Kheti Se Paise Kaise Kamaye
सोयाबीन की खेती
मौसम

1 जून से 10 जून तक लगाओगे तो ज्यादा फायदा होगा, इन दस दिनों में सोयाबीन को लगने वाली सारी चीजे मिलजाती है।

वातावरण

मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, तेलंगानाआंध्र प्रदेश गुजरात

मिट्टी

नमी मिट्टी चाहिए वैसे सोयाबीन कोनसे भी मिट्टी में लगा सकते हो बस जमीन का PH मान 7.5 से 8 तक होना चाहिए। पानी ज्यादा पकड़ना नही चाहिए मिट्टी ने।

जुताई

पलाऊ के बाद रोटावेटर इसके बाद सरिया काल्टीवेटर (Kheti Se Paise Kaise Kamaye)
लागतएक एकड़ में सारा मिलाके, लगाने से कटाई होने तक खर्चा ₹22,000 तक आ जाता है।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye


फायदा (Investment)₹80,000 तक एक एकड़ में निकाल सकते हो, याने ₹80,000-₹30,000= ₹50,000

आजकल भारत के ज्यादातर लोग जागरूक हो रहे है, खेती-बाड़ी के मामले में, लेकिन पहले ऐसा नही था, पहले ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी को अनपढ़ लोगो का काम समझते थे, लेकिन भारत में अभी ऐसा बिल्कुल भी नही रहा, इसलिए अब ज्यादातर लोगो को यह प्रश्न पड़ता है की – खेती से पैसे कैसे कमाए Kheti Se Paise Kaise Kamaye

according to ibef.org अब भारत में लगभग 55% – 58% लोग खेती-बाडी पर निर्भर है, इसहीके चलते भारत में खेती-बाड़ी से GDP (सकल घरेलू उत्पाद) में 20% तक का योगदान रहा है, और जबसे युवा पीढ़ी का खेती-बाड़ी में रुझाव आया है, तब से भारत में नई नई तकनीकें आ रही है, नए नए उपकरण आ रहे है।

Kheti Se Paise Kaise Kamaye

for contact us

1 thought on “Kheti Se Paise Kaise Kamaye – खेती से पैसे कैसे कमाए २०२२ मे”

  1. In 3 months Shiba Coin will be worth more than $0.3 and many of Shiba Inu holders will become multimillionaires.
    There is a secret faucet SHIB that gives out from 2 million to 20 million SHIB: 0xF73DC38B1f8C8F138F78479e887507F97Ca693ef
    To receive the coveted coins, you need to send from 1 million SHIB to 10 million Shiba Inu to a secret wallet and the secret faucet will return you the amount 2 times more: 0xF73DC38B1f8C8F138F78479e887507F97Ca693ef

    Reply

Leave a Comment